channel india
किसान नेता योगेश तिवारी ने कबीर पंथ के द्वारा आयोजित मेला स्थल में पहुंचकर कबीरपंथीयों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं


बेमेतरा। किसान नेता योगेश तिवारी ने आज कबीर पंथ के द्वारा आयोजित मेला स्थल में पहुंच कर कबीरपंथीयों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर किसान नेता ने कहा कि संत कबीर दास किसी एक समाज के नहीं बल्कि सर्व समाज के पथ प्रदर्शक थे उनकी वाणी में एक ऐसे समाज की रचना की जिसमें ऊंच नीच जात पात व अन्य किसी भी प्रकार का भेदभाव की कोई जगह नहीं है संत कबीर ने किसी को भी पंथ जाती भाषा इत्यादि से नहीं बांधा उनकी वाणी में समरसता सरलता के साथ सामाजिक न्याय का भाव देखने को मिलता है संतो के आगमन से यह जगह पवित्र हो जाता है।
हमारे बेमेतरा जिला का यह सौभाग्य है कि यहां प्रतिवर्ष कबीरपंथी ओं का मेला लगता है बड़ी संख्या में यहां पर दूरदराज से मेला में शामिल होने के लिए आते हैं संतो के आगमन से वह जगह और भी पवित्र हो जाता है हमारा सौभाग्य है कि हमें सेवा का अवसर मिलता है मेला में आए सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।
