channel india
फैंस ने बॉलीवुड की इस HOT अभिनेत्री से माँगी न्यूड तस्वीर, फिर अभिनेत्री ने शेयर किया नंगे….


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपने फैंस के सवालों का जवाब भी देती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से ‘पोस्ट ए फोटो ऑफ’ ट्रेंड के जरिए से बात की। इस दौरान कुछ लोगों ने बदतमीजी भी करने का प्रयास किया।
बता दें, पूजा हेगड़े ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कई फोटो साझा की थी, तभी एक शख्स ने उनसे न्यूड तस्वीर की मांग रख दी। इस पर पूजा ने बेहद स्मार्ट तरीका अपनाते हुए फैन्स की बेतुकी मांग पर अपने नंगे पैरों की तस्वीर शेयर कर जवाब दिया।
यही नहीं, एक फैन ने उनसे ‘अजीब’ पल और बिना मेकअप वाली फोटो पोस्ट करने का भी अनुरोध किया। ‘पोस्ट ए फोटो ऑफ’ सेशन खत्म होने के बाद पूजा हेगड़े ने लिखा कि, यह मजेदार था! सभी प्रतिक्रियाओं के लिए धन्यवाद। जितनी हो सकी उतनी कोशिश की, मैंने बहुत प्रयास किया अपनी फोटो खोज निकाले में। धन्यवाद!
