कवर्धा
शहर में गुरूवार 9 अप्रैल को शाम का पेयजल आपूर्ति बाधित!!


गुरूवार 9 अप्रैल को द्वितीय पहर शाम का पेयजल आपूर्ति बाधित
कवर्धा(चैनल इंडिया) 08 अप्रैल 2020। नगर पालिका द्वारा कवर्धा शहर में 9 अप्रैल गुरूवार को दूसरे पाली में शाम को होने वाले पानी सप्लाई बंद रहेगा। कवर्धा नगर पालिका अधिकारी श्री लवकुश सिंगरौल ने बताया कि सरोधा प्लांट के मुख्य केनाल में मेंटेनेंस कार्य गुरूवार को किया जाएगा। केनाल में मेंटनेंस कार्य होेने के कारण 9 अप्रैल को द्वितीय पाली में शाम को होने वाले पानी सप्लाई बंद रहेगा। जन समान्य अपनी आवश्यकतानुसार पानी भरकर रखें।
