channel india
नशे के लिए कोल्डड्रिंक में मिलाया एथेनॉल, पीने के बाद मौत!!


भोपाल(चैनल इंडिया)29/04/2020- आरडी मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के पीजी छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन दिन पहले उसने अपने दोस्त के साथ कोल्डड्रिंक में एथेनॉल मिलाकर पी लिया था। तबीयत बिगड़ने पर दोस्त ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां रातभर चले इलाज के बाद छात्र ने दम तोड़ दिया। दोस्त ने दवा मिली कोल्डड्रिंक कम मात्रा में पी थी, इसलिए उसकी जान बच गई। कमला नगर पुलिस को पता चला है कि लॉकडाउन के कारण शहर में चल रही शराबबंदी के चलते उन्होंने नशे के लिए ऐसा किया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
25 अप्रैल को पिया था, 26 को तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल लेकर पहुंचा दोस्त
मूलत: गढ़ाकोटा, सागर निवासी 26 वर्षीय रत्नेश साहू यहां आरडी मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पीजी छात्र था। वह अपने दोस्त अमन मेहरा के साथ शबरी नगर में किराए से रह रहा था। थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दोनों छात्र घर नहीं जा पाए थे। अमन ने पुलिस को बताया है कि बीती 25 अप्रैल को दोनों ने कोल्डड्रिंक में एथेनॉल मिलाकर पिया था। 26 अप्रैल को उसकी तबीयत बिगड़ी तो अमन ने उसे अस्पताल पहुंचाया। 27 अप्रैल की सुबह रत्नेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची कमला नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। डॉक्टरों ने रत्नेश का कोविड-19 सैंपल भी लिए हैं, जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
पहले डॉक्टरों से छिपाई नशीली दवा पीने की बात, बाद में बताई
टीआई के मुताबिक अमन ने पहले कोल्डड्रिंक में एथेनॉल मिलाकर पीने की बात डॉक्टरों से छिपाई थी। जब रत्नेश की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तब उसने ये बात डॉक्टरों को बताई। अमन ने कोल्डड्रिंक कम मात्रा में पी थी, इसलिए उसकी जान बच गई।
घर का इकलौता बेटा था रत्नेश, सूचना पर भोपाल पहुंचे परिजन
सिसोदिया ने बताया कि रत्नेश घर का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है। पिता दीनदयाल शिक्षक हैं। पुलिस की सूचना के बाद परिवार भोपाल पहुंचा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद रत्नेश का शव परिवार को सौंप दिया है।
शराब में भी एथेनॉल को अलग-अलग मात्रा में मिलाया जाता है
एथेनॉल को एथाइल अल्कोहल भी कहा जाता है। इसे अमूमन शराब में कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग मात्रा में मिलाया जाता है। इसे कोल्डड्रिंक में मिलाकर पीना जानलेवा हो सकता है। -डॉ. दिनेश शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, रीजनल एफएसएल
