शर्मनाक;पैन कार्ड बनवाने गई युवती के साथ रेप, ब्लैकमेलिंग 50 हजार कि वसूली और जबरन धर्मांतरण



उत्तर प्रदेश|देश मे अब जरूरी दस्तावेज़ बनवाने के आड़ मे भी बलात्कार जैसे घिनौने अपराध होने लगे है,यही नहीं रेप के बाद पिसिता को धर्मपरिवर्तन कराणे के लिए मजबूर कर दिया| यह घिनौना मामला उत्तरप्रदेश के सहारनपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है,यहा की रहने वाली लड़की के साथ रेप के साथ साथ अन्य अपराधो को भी अंजाम दिया है|
जानकारी के मुताबिक पीड़िता पैन कार्ड बनवाने के लिए वह गांव के ही जनसेवा केंद्र पर गई थी. यहां उसकी मुलाकात अहमद से हुई. अहमद ने कई दिन तक पैन कार्ड नहीं बनवाया और सहारनपुर चलने की बात कही. पीड़िता ने आरोप लगाया कि अहमद उसे सहारनपुर में एक होटल में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया. अहमद ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया. अहमद उसे लगातार ब्लैकमेल कर संबंध बनाता रहा. फरवरी में उसकी शादी हो गई. इसके बाद भी अहमद नहीं माना और 50 हजार की डिमांड करने लगा|जिसे पूरा करने के लिए पीड़िता को अपने ही घर मे चोरी करनी पड़ गयी|महिला द्वारा मामले कि शिकायत करने पर पुलिस ने 10 लोगो को गिरफ्तार किया है|

