channel india
छत्तीसगढ़ की उद्योग धन्धे खुलने से सुधरने लगी आर्थिक स्थिति


छत्तीसगढ़ की उद्योग धन्धे खुलने से सुधरने लगी आर्थिक स्थितिि
रायपुर।छत्तीसगढ़ में लगातार करोना संक्रमित मरीजों का उपचार में सुधार व कुछ दिनों तक कारोना संक्रमित मरीजों के नहीं मिलने से छत्तीसगढ़ शासन ने राहत की सांस ली ,इस स्थिति को देखते हुए शासन द्वारा आर्थिक गतिविधियां उद्योग व्यापार घरेलू कामकाज जरूरतमंद सामानों वह काम मैं ढील दी गई जिससे व्यापार खोलने उद्योग धंधे धीरे-धीरे पटरियों पर आने लगी यह स्थिति देखते हुए छत्तीसगढ़ में आर्थिक स्थिति बहुत जल्दी सुधरने की उम्मीद लगाए जा रहे हैं।
