खबरे छत्तीसगढ़
रेडी टू इट के जगह दिया गया सुखा राशन, शासन के निर्देशों का किया जा रहा पालन!


रायपुर (चैनल इंडिया) 03/04/2020– राजधानी रायपुर स्थित तेलीबंधा मे शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33 के शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला मे ‘ रेडी टू ईट’ के बदले “सुखा खाद्य राशन” बच्चों एवम उनके पालको को वितरित किया गया| पार्षद सीमा संतोष साहू द्वारा शासन के निर्देश का पालन करते हुए, मितानीनो की मीटिंग लेकर प्रत्येक अत्यंत गरीब परिवार, दिहाड़ी मजदूर, गरीब किरायेदार जिनके पास राशन कार्ड नही है व जो प्रथम सूची मे छुट गए है, उन्हें सूचीबद्ध करने आवश्यक निर्देश दिये गए एवम मास्क बाँटा गया|

