खबरे छत्तीसगढ़
डॉ महंत के प्रतिनिधि ने किया क्षेत्र का दौरा, लॉक डाउन से हो रही परेशानियों का ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से मिलकर सुनी समस्या!!


सक्ती(चैनल इंडिया)04/04/2020। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र शक्ति के विधायक डॉ चरणदास महंत ने विधानसभा सक्ती विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के जनता हूं एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर क्षेत्र के हाल-चाल को जानने के लिए क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि गुरमीत सिंह बन्टी धनजल को भेजा।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के पश्चात जहां एक ओर लॉक डाउन की स्थिति चल रही है वही क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा, खाद्य सामग्री वह कानून व्यवस्था संबंधित जानकारी लेने व क्षेत्र के लोगों की समस्या से रूबरू होने अपने करीबी विशेष प्रतिनिधि गुरमीत सिंह धनंजल उर्फ बंटी को लोगों के बीच भेजा बन्टी धनजल के द्वारा शक्ति विधानसभा क्षेत्र के लगातार प्रत्येक ग्रामीण अंचलों में जाकर ग्राम सरपंच जनप्रतिनिधि व नगर क्षेत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष से संपर्क कर क्षेत्र में जो भी समस्याएं प्राप्त होगी है, यहां बताना लाज़मी होगा कि लॉक डाउन की स्थिति से डॉ महंत रायपुर में है।

डॉ महंत के प्रतिनिधि बंटी धनंजल ने बताया कि जनपद पंचायत क्षेत्र सक्ती के सुंन्दरैली, जर्वे, सैन्दरी, खैरा, सरवानी , बरपाली कला, असोदा , नवापारा खुर्द सहित आने को ग्रामीण क्षेत्र के खाद्यान्न दुकानों में जाकर आम जनता से चर्चा की तथा व्यवस्था के बारे में जानकारी लिया। वही श्री धनंजल ने कहा कि कोई भी परेशानी होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी देवें। ग्रामीण क्षेत्र से ग्रामीणों से चर्चा के पश्चात जो भी समस्याएं ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से मिली उनके निराकरण के लिए समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी डॉ सुभाष सिंह राज एवं खाद्य अधिकारी मनोज त्रिपाठी से नगर पालिका कार्यालय में चर्चा कर अवगत कराया गया। जिस पर डॉ राज ने कहा कि समस्याओं का निदान शीघ्र करा दिया जाएगा इसके पश्चात बन्टी धनजल के द्वारा थाना प्रभारी मनीष परिहार से मुलाकात कर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लाख डाउन को पूरी तरह से पालन किए जाने पर किए गए व्यवस्था की जानकारी ली वही उनके द्वारा सब्जी मंडियों में लगने वाले भीड़ को यथाशीघ्र कम करने की भी चर्चा की गई और हर प्रकार से शासन के दिशा निर्देश पर दिए गए दूरियों का पालन कराने पर चर्चा की गई इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष परिहार के द्वारा कहा गया कि हमारे द्वारा 5 अप्रैल से और टीमें गठित की जा रही है जो अनेकों चौक चौराहों सहित सब्जी मंडियों में तथा राशन सामग्री दुकानों में जाकर हो रही बड़ों को नियंत्रण करने में सहयोग करेंगे इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जयसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर खाद्य अधिकारी मनोज त्रिपाठी अग्रवाल, गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर कमल शर्मा अनिल ठारवानी उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गुरमीत सिंह बन्टी धनजल के द्वारा बताया गया कि माननीय डॉक्टर चरणदास महंत के द्वारा मुझे शक्ति विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव के ग्रामीण व नगर के जनप्रतिनिधियों से इस समय किसी को भी कोई भी परेशानी हो मिलकर उनकी उनसे मिलकर अवगत कराने की बात कही गई थी इसीलिए मैं विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगर से मिलने वाली समस्याओं को अनुविभागीय अधिकारी डॉ सुभाष राज एवं थाना प्रभारी मनीष प्रभारी को अवगत करा दिया हूं शीघ्र ही उनके द्वारा समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया
