खबरे छत्तीसगढ़
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने किया क्षेत्र का दौरा!!


गरियाबंद(चैनल इंडिया)25/04/2020- – जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम आज अंचल के दौरे पर रहे इस दौरान वे दुमाघाट पंचायत मैं ग्रामीणों ने सूखा नदी पर रपटा छतिग्रस्त होने की बात कही व जल्द ही रपटा को बनाने की मांग किया , पेयजल के लिए खड़खगड़िया पारा मैं आभाससिंह वार्ड पंच ने उक्त समस्या का समाधान के लिए नेताम से मांग रखा ,सगड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र मैं स्वाथ्यय कर्मी की कमी व स्वाथ्यय केंद्र भवन जीर्णोद्धार करने की मांग पर तुरन्त ही मौके पर ही सीएमएचओ से फोन पर बात करके निर्देश दिया वही cmho ने जल्द ही भवन को मरम्मत करने का भरोसा दिलाया , बंदोबस्त मैं त्रुटि सुधार करने की मांग की गई किसान ,देवनाथ ,निरंजन ,सन्यासी ,वरुण ने इसकी मांग की ,ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी केंद्र भवन की मांग रखी साथ ही रंगमंच की मांग ग्रामीणों ने किया व प्राथमिक शाला भवन की जर्जरता की समस्या से अवगत कराया गया ,ग्रामीणों ने स्टॉप डेम की मांग रखी जिस पर संजय नेताम ने बताया कि किसान सशक्त हो ,मजबूत हो जिसके लिए स्टॉप डेम की मांग को लेकर जल्द ही मंत्री से मिलकर मांग करने की बात कही ,गोढियारी से आंवलाभांटा व सगड़ा से दुमाघाट तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की मांग रखी ,जिसके बाद भैंसमुड़ी ग्राम पंचायत पहुंचे जहाँ पर ग्रामीणों से मिले ग्रामीणों ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन की मांग रखी गई ,व मुड़ामहान मैं नए ट्रांसफार्मर की मांग ,पेयजल के संकट के लिए नलजल योजना की मांग रखी गई ,वहीँ ग्राम पंचायत सरनाबहाल भी संजय नेताम पहुंचे पहुंचे जहाँ पर ग्रामीण ग्राम पंचायत भवन मैं ग्रामीणों की समस्या से अगवत हुए किसानों ने बताया कि किसान सम्मान निधि व फसल क्षतिपूर्ति नही मिलने की शिकायत हुई , इस पर नेताम ने मौके पर ही हल्का पटवारी को फोन कर जल्द ही समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया , ग्राम पंचायत घुमरापदर मैं पहुंचे जहाँ पर पेयजल के लिए हेंडपम्प की समस्या से ग्रामीणों ने अवगत कराया ,घुमरापदर जुनापारा से ऊपरपारा तक 4 किमी सड़क , घुमरापदर से धनोरा सड़क मार्ग ,घुमरापदर बस्ती से ओड़िसा हल्दीघाटी तक सड़क निर्माण ,उपस्वास्थ्य केंद्र की मांग की गई जिसके बाद ग्राम पंचायत धनोरा मैं ग्राम पंचायत भवन मैं ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए जिसमे ग्रामीणों ने पेयजल के लिए हेंडपम्प के लिए माता देवालय के पास हेंडपम्प की मांग ,चिखली नाला पर बने हुए क्षतिग्रस्त रपटा को पुनः बनाने की मांग किया गया ।मूडगेलमाल के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मैं पदस्थ सचिव की समस्या को बताया कि कोई भी स्थाई सचिव होने से ही गांव की समस्या का समाधान होगा ,साथ ही विभिन्न निर्माण कार्य का मांग किया गया
