channel india
मालगांव में आज जिला स्तरीय जन चौपाल का आयोजन


गरियाबंद। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के निर्देश पर विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तरीय जन चौपाल का आयोजन गरियाबंद विकासखंड के ग्राम मालगांव में आज 18 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से किया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा ने सभी विभागीय जिलाधिकारियों को नियत समय पर उपस्थित रहकर अपने विभागों से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार करने एवं समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
