channel india
जिला चांवल उद्योग संघ जांजगीर चाम्पा की बैठक सम्पन्न,राइस मिलरों ने शासन की कस्टम मिलिंग के कार्य करने में जताई असमर्थता



सक्ती|जिला चांवल उद्योग संघ जांजगीर चाम्पा की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे विगत दिनों जिला विपणन संघ मर्यादित के द्वारा अवैधानिक व मिलर्स की अनुमति के बगैर गलत ढंग से खरीफ वर्ष 2019-20 के अमानक धान का डीओ जारी कर दिया गया|जिसके कारण मिलर्स में भय का माहौल बना हुआ है, बैठक में जिला चांवल उद्योग के समस्त उसना मिलर्स के द्वारा सर्वसम्मति से शासन के कस्टम मिलिंग के कार्य करने में असमर्थता जताई गई है, एवम यह निर्णय किया है कि जब तक समस्त डीओ निरस्त नही हो जाता है तब तक उसना का समस्त कार्य बंद रखा जाएगा|
उक्त असमर्थन के संबंध में जिला विपणन अधिकारी को ज्ञापन सौंप दिया गया है,बैठक में संरक्षक विजय केडिया, अध्यक्ष शिव अग्रवाल, मनोज पालीवाल, दिनेश शर्मा, बांके अग्रवाल, विमल पालीवाल, दीनदयाल अग्रवाल, रवि अग्रवाल, चमन अग्रवाल, हरि मोदी, कैलाश अग्रवाल, तारा अग्रवाल, रतन अग्रवाल, राधावल्लभ पालीवाल, सचिन बगड़िया, प्रशांत शर्मा, गौरीशंकर अग्रवाल, बिनु अग्रवाल, निखिल कौशिक, राजेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनिल पालीवाल, मुरारी अग्रवाल, अंकुर पालीवाल, सुनील अग्रवाल, नटवर अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, वासु अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल व अन्य सदस्य उपस्थित हो कर सर्वसम्मति से कस्टम मिलिंग करने की असमर्थता जाहिर की l
