channel india
छुरा जनपद के विकास में बाधक है जनपद सीईओ : लक्ष्मी साहू


गरियाबंद। छुरा सरपंच संघ द्वारा जनपद सीईओ को हटाने अनिश्चितकालीन हड़ताल में सरपंच संघ का समर्थन करने के लिए जिला पंचायत सदस्य एवं कैंपा मद के राज्य सदस्य लक्ष्मी साहू ,जिला पंचायत सदस्य केसरी धुव, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक छत्तर सिंह ठाकुर, प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ ठाकुर सहित सामाजिक लोगों ने हड़ताली स्थल पर पहुंचकर सरपंच संघ के मांगों का समर्थन किया । जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू ने कहा कि वह खुद सरपंच रहे हैं और उनकी समस्याओं से भलीभांति अवगत है राज्य शासन द्वारा सामुदायिक भवन, देव गुड़ी की स्वीकृति की गई है तथा 40 प्रतिशत राशि जमा भी हो गई है किंतु जनपद पंचायत में पदस्थ अधिकारी द्वारा अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है छुरा जनपद सीईओ विकास में बाधक बन रही है ।
इसी प्रकार कई मामले हैं उन्होंने सरपंच संघ के मांगों का समर्थन किया है, जिला पंचायत सदस्य केसरी धुव ने कहा कि वह खुद लगातार दो बार सरपंच रहीं है किंतु जनपद में इस प्रकार के निष्क्रियता प्रशासन कभी नहीं देखा उनके द्वारा ग्राम पंचायतों में देव गुड़ी की स्वीकृति हुई है किंतु अब तक कार्य आदेश जारी नहीं हुआ है ,समय पर मूल्यांकन नहीं हो रहा है जिससे सरपंचों को काफी परेशानी होती है अतः सरपंचों के समर्थन में आई हैं, सर्व आदिवासी समाज के जिला संरक्षक छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले में पांचवी अनुसूची लागू है यहां पर सभी प्रमुख पदों पर आदिवासी समाज के लिए आरक्षित है तथा यहां की ग्राम सभा को शासन द्वारा विशेष अधिकार प्राप्त किया गया है ग्राम पंचायत के ग्राम सभा द्वारा सरपंच की अध्यक्षता में जो भी प्रस्ताव पारित किया जाएगा उसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता, उन्होंने कहा कि यहां के प्रमुख पदों पर भी समाज के ही अधिकारियों को पदस्थापना किया जाना है।
उन्होंने समाज की ओर से मांगों का समर्थन किया, सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि तथा जनपद सदस्य नीलकंठ ठाकुर ने कहा कि लगातार समाज के सरपंच चर्चा की जा रही है तथा कई विषयों को लेकर जनपद में बात रखी गई है किंतु अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है इसके लिए जनपद पंचायत के अधिकारी जिम्मेदार हैं सरपंच मांगों का समर्थन करते हैं ,सरपंच संघ की बैठक में विगेद्र सिंह ठाकुर को सरपंच संघ का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है प्रदर्शन में सरपंच गणेश ध्रुव, कौशल ठाकुर ,कोषाध्यक्ष केसरी हेमलाल नेताम ,सलाहकार नीलम बाबूलाल ध्रुव, उपाध्यक्ष तारनी धुव, यशोदा ध्रुव, दुर्गा धुव, लक्ष्मी ठाकुर , मंजू ध्रुव, विशाखा ध्रुव , धुव, मति बसंती कवर , मति कामनीधुव ,दीपा सोरी, शीतल ध्रुव, आमना बई ,अशवसंतीन दीवान, उलशी ंकवर , रेवती , केदार धुव ,सन्तु धुव, संतोष , देव कुमार, भुवन लाल , गोकुल धुव, हेमंत ठाकुर, धीरज कुमार , पुनारद नेताम, सुनिती ध्रुव, हेम बाई ,यशवंत ठाकुर , कुलेश्वर ठाकुर , प्रीतम धुव , विगेद्र सोरी , लुमेश कवंर , चरण सिह जगत , ताम्रध्वज , घनश्याम कंवर, समारू राम , राम कीर्तन मदन गोपाल धुव, विक्रम कुमार , शांताबाई दीवान , लता बाई दीवान, हेम बाई , गोकुल धुव , रमधीन धुव राजेशवरी दीवान, देवसिह कवर, मति दयावती, दुलारी बाई, नीरा धुव , कामीन बाई ,मति कुमारी बाई,, संतोष धुव प्रेम सिंह, ध्यान मति कंवर, कृष्णा नेताम,लच्छन नेताम उपस्थित थे।
