channel india
CG Breaking: किराए के लिए विवाद करना पड़ा महंगा, मकान मालिक ने ली किराएदार की जान


रायपुर(चैनल इंडिया)| राजधानी मे नए साल की शुरुआत से अपराध की कई घटनाए सामने आ रही है | ऐसे ही एक और दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, राजधानी में मकान किराया बढाने के विवाद में एक मकान मालिक ने किरायेदार की हत्या कर दी | मिली जानकारी के अनुसार यह मामला आजाद चौक थाने के अंतर्गत का है, जहां मकान मालिम परमानंद मरकाम ने किरायेदार शिव ध्रुव की किराए बढ़ाने के विवाद के चलते हत्या कर दी |
बता दें, काफी समय से मकान किराया बढ़ाने को लेकर विवाद चल रहा था, कल दोपहर सोमवार को परमानंद ने लकड़ी के पट्टे से शिव के सिर पर प्रहार किया और घटनास्थल पर ही पीड़ित की मौत हो गयी | आज़ाद चौक पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है|
