channel india
डीआईजी राधेश्याम नायक हुए सेवानिवृत्त, डीजीपी समेत सभी अधिकारियों ने की कार्यकाल की सराहना


रायपुर । पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीआईजी(लेखा एवं कल्याण) श्री राधेश्याम नायक को आज सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने उनके सेवाकाल को याद करते हुए उनकी कार्यकाल को याद किया। सभी अधिकारियों ने श्री नायक को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर एडीजी श्री अशोक जुनेजा, एडीजी श्री हिमांशु गुप्ता, आईजी श्री प्रदीप गुप्ता, डीआईजी श्री ओपी पाल, श्री सुशील चंद्र द्विवेदी, श्री एच आर मनहर, एसपी सुरक्षा श्री एमएल कोटवानी, एआईजी श्री राजेश अग्रवाल,श्री अरविंद कुजूर, श्रीमती मिलना कुर्रे, श्री वाय पी सिंह उपस्थित रहे।
