channel india
देवेंद्र प्रताप अपने साथियों के साथ कर रहे समाजसेवा


रायपुर।लॉकडाउन में सुरक्षा और व्यवस्था के लिए चौक-चौराहे पर ड्यूटी दे रहे पुलिस जवानों के लिए बहुत से एनजीओ भोजन-चाय का प्रबंध कर रहे है पर समाजसेवी युवाओं की एक टीम राजधानी में तैनात पुलिस अधिकारियों व जवानों को घूम-घूम कर सैनिटाइजर, मास्क व पानी वितरित कर रही है।
चार युवा साथी देवेन्द्र प्रताप सिंह बुहाना, भूपेंद्र बंसल, जिनेष जैन व विकास जिंदल वाहन में पानी की बोतल, मॉस्क व सैनिटाइजर लेकर निकलते है और थाना परिसरों में जाकर व चौक चौराहे पर तैनात पुलिस अधिकारी व जवानों को जाकर वितरित करते है।
लॉकडाउन में मॉस्क व सैनिटाइजर वितरण किये जाने के विषय में टीम के सदस्य देवेंद्र प्रताप का कहना है कि एक ओर जहां कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग घर मे रहकर सुरक्षित है। ऐसे समय में सड़कों पर खड़े होकर, नगर में घूमकर व्यवस्था संभालने वाले हमारे पुलिस के अधिकारियों व जवानों के लिए कुछ करने के उद्देश्य से हम यह कार्य कर रहे है। हम प्रतिदिन 100 मिलि वाली सैनिटाइजर की 300 बोतलें व उपलब्ध मॉस्क देश के सजग प्रहरियों को उपलब्ध कराने निकलते है और हमारा मानना है कि इन विपरीत परिस्थितियों में हम सभी से जो बन सके वह हम लोगो को करना चाहिए। सैनिटाइजर,मॉस्क व पानी वितरण के साथ आते-जाते रोज जो जरुरतमन्द हमें मिलते है उनके राशन-भोजन की व्यवस्था भी हम करते है। ऐसे कार्यो से हम लोगो के मन को सुकून मिलता है।
