channel india
सक्ती से नई यात्री ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे उच्चाधिकारियों से मांग


सक्ती। विगत मार्च 2020 के बाद से कोरोनाकाल के दौरान बंद हुई महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों के पुनः परिचालन प्रारंभ करने की मांग मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश अग्रवाल डीएम ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर एवं मंडल बिलासपुर के उच्चाधिकारियों से की है। मुकेश अग्रवाल डीएम ने प्रेषित पत्र में बताया है कि वर्तमान समय में रेल प्रशासन द्वारा कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया है।
वर्तमान में शक्ति रेलवे स्टेशन से मुंबई हावड़ा मेल, जनशताब्दी एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, एवं उत्कल एक्सप्रेस चल रही है, किंतु शक्ति रेलवे स्टेशन से रायपुर, बिलासपुर एवं रायगढ़ की ओर जाने के लिए पैसेंजर ट्रेनों की उपलब्धता नहीं है, एवं यात्री ट्रेनों की अनुपलब्धता के चलते रेल यात्रियों को जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं आम नागरिक अपने व्यापारिक एवं अन्य कार्यों से बाहर नहीं जा पा रहे हैं।
पूर्व डीआर यूसीसी मेंबर मुकेश अग्रवाल ने कहा है कि वर्तमान समय में कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर लोग पूरी सावधानी एवं जागरूकता के साथ अपने दैनिक कार्य एवम यात्रा कर रहे हैं, एवं जिस तरह से एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज प्रारंभ करने के बाद लोगों में ट्रेन में सफर के दौरान सावधानियों को लेकर जागरूकता आई है। उसी तरह पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन प्रारंभ करने से लोग सावधानीपूर्वक यात्रा करेंगे एवं शक्ति शहर जो कि जांजगीर-चांपा जिले का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र एवं मुख्यालय है।
यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग राज्य सहित देश के विभिन्न स्थानों की ओर यात्रा करते हैं,तथा यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ होने से जहां लोगों को सुविधाएं होगी तो वही परेशानियों से भी मुक्ति मिलेगी उल्लेखित हो की शक्ति रेलवे स्टेशन में पैसेंजर ट्रेनों के पुनः प्रारंभ होने की मांग रेलयात्री सहित शहर एवं अंचल के विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, व्यापारिक, तथा राजनैतिक संगठन भी प्रमुखता से कर रहे हैं, तथा रेलवे प्रशासन को चाहिए कि जन भावनाओं को देखते हुए आवश्यक सावधानियों के साथ ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ करें जिससे लोगों को राहत मिल सके।
