Special News
छत्तीसगढ़ में बढ़ी नये साइकिल की डिमांड,जाने क्या है कारण….


परमानंद वर्मा की रिपोर्ट-
रायपुर(चैनल इंडिया)25/04/2020- छत्तीसगढ़ में लाक डाउन के चलते अन्य प्रदेश से फंसे हुए मजदूर अपने प्रदेश पहुंचने के साधन ना होने के कारण, लोग हजारों की संख्या में रोजाना साईकिल पर सवार होकर अपने घर को ही निकल पड़े हैं, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में रोजाना बिलासपुर हाईवे पर हजारों की संख्या में यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश के मजदूर साइकिल पर ही अपने घर को निकल पड़े हैं| जिसके चलते छत्तीसगढ़ में नए साइकिल की डिमांड बढ़ गई है, मजदूर नये साइकिल दुकानदारों को ऑर्डर देकर मंगाया जा रहा है |आने वाले समय लाक डाउन की स्थिति को देखते हुए, यहां फंसे हुए मजदूर साइकिल दुकान वालों को ऑर्डर पर साइकिल तैयार करवाकर ,अपने घर को निकल पड़े हैं, जिसके चलते साइकिल की डिमांड बढ़ गई|
