सरपंच संघ गरियाबंद की हुई बैठक, 62 पंचायत को 6 जोन में बांटने का लिया निर्णय

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। सरपंच संघ गरियाबंद का बैठक संपन्न हुआ । बैठक में सरपंचों ने 62 पंचायत को 6 जोन में बांटने का सर्वसम्मति से लिया गया । सरपंच संघ अध्यक्ष कोमलदेव ध्रुव ने बताया सभी 6 जोन में एक एक अध्यक्ष नियुक्त करने का भी निर्णय लिया गया है । सरपंचों की इस बैठक में और अन्य विषयों पर चर्चा भी किया गया । इस अवसर पर सरपंच संघ उपाध्यक्ष चुम्मन ध्रुव , उर्वशी नेताम , दिनेश नेताम , चुडामणी दीवान , लेशवरी ठाकुर , कोषाध्यक्ष तुलसी ध्रुव , सचिव मुकेश ध्रुव , नकुल ध्रुव , रोहित ध्रुव , आत्मानंद मरकाम , नरेंद्र ध्रुव , जगदीश ध्रुव , सरिता ध्रुव , फिरत राम , मिथलेश ध्रुव , हीराबाई ध्रुव , गैंदीबाई कंवर , खलेंद्र ध्रुव , नागेन्द्र ध्रुव सहित बड़ी संख्या में सरपंच उपस्थित थे ।