Special News
सायबर सेल एवं चौकी लवन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम मरदा में महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़


● *अपने घर में गैस चूल्हा के माध्यम से महुआ शराब बनाते 01 बडे शराब कोचिया को रंगे हाथों पकड़ा गया*

● *आरोपी लवन क्षेत्र का सबसे बड़ा महुआ शराब सप्लायर*
● *आरोपी द्वारा महुआ शराब को पाउच में पैकिंग कर किया जाता था लवन क्षेत्र में सप्लाई*
● *आरोपी ने अपने घर में महुआ शराब पाउच पैकिंग मशीन भी लगा रखा था*
● *आरोपी से 50 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त*
● *मौके पर महुआ शराब बनाने के लिए इस्तेमाल गैस सिलेंडर, बर्तन, गैस चूल्हा आदि किया गया बरामद*
आज दिनांक 14.06.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में साइबर सेल बलोदाबाजार एवं चौकी लवन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा *ग्राम मरदा में दबिश देकर एक महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया* गया है। ग्राम मरदा में आरोपी *शराब कोचिया दीपक कुमार टंडन ने अपने घर में महुआ शराब बनाने का एक प्रकार से फैक्ट्री* बना रखा था। लवन क्षेत्र में दीपक कुमार टंडन का नाम एक बड़े शराब महुआ शराब कोचिया के रूप में कुख्यात हो चुका था। आरोपी द्वारा *अपने घर पर महुआ शराब बनाकर उसे पालीथीन पाउच मे पैकिंग करते हुए महुआ पाउच के रूप में इलाके में सप्लाई* करता था, जिसमें मुखबिर की पुख्ता सूचना पर *आज आरोपी के घर में पुलिस टीम द्वारा रेड कार्रवाई कर शराब कोचिया दीपक कुमार टंडन को गिरफ्तार किया* गया है।
*पुलिस टीम द्वारा जब आरोपी के घर में दबिश दिया गया तब उस समय भी आरोपी अपने घर मे गैस चूल्हा में महुआ शराब बना रहा* था, जिसे मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ा गया है। इस दौरान *आरोपी से 50 लीटर महुआ शराब जप्त* किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर का सूक्ष्मता से छानबीन किया गया, जिसमें महुआ शराब बनाने के लिए *इस्तेमाल भारी संख्या में बर्तन, प्लास्टिक टब, डिब्बा, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा एवं महुआ पाउच पैकिंग करने के लिए पैकिंग मशीन बरामद* किया गया है। प्रकरण में *आरोपी दीपक कुमार टंडन पिता सूर्य कुमार उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मरदा* के विरुद्ध चौकी लवन में आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।
