कवर्धा
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में पेराई सत्र पुनः प्रारंभ


कवर्धा(चैनल इंडिया) – भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा किसानों की शेष बचे गन्ने के लिए पुनः पेराई प्रारम्भ कर क्षेत्र के किसानो के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।यही नही जिले के किसान हित में पंडरिया शक़्कर कारखाना के बचे हुये गन्ने का भी भोरमदेव कारखने से पेराई हेतु पर्ची जारी किया जा रहा है।पेराई हेतु कारखाने के स्टाफ एवम किसानों को कोरोना वाइरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेंसीग सहित अन्य उपाय किये जा रहे है कारखाना परिसर को लगातार सेनेटाइज किया जा रहा है तथा कम से कम कर्मचारीओ द्वारा कार्य लिए जाने का प्रयास किया जा रहा है,कारखना परिसर में आने वाले व्यक्तियों की स्क्रिनिग की व्यवस्था की गई साथ ही हाथ धोने के लिए जगह जगह व्यवस्था की गई है किसानों को एस एम एस के माध्यम से पर्ची जारी होने तौल होने की सूचना दी जा रही है,ताकि किसानों को घर बैठे ही पर्ची जारी होने और तौल की सूचना प्राप्त हो सके।कारखाना प्रबंधन द्वारा किसानो से व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की गई ।
