ईंटों से कुचल कर शख्स की कर दि निर्मम ह्त्या रक्तरंजीत पूरा चेहरा



बुलंदशहर|उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से ह्त्या का सनसनी खेज सामने आया है,जहा युवक की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गयी है,इस मामlले का खुलासा तब हुआ जब एक निर्माणाधीन मकान में युवक का शव पड़ा मिला. घटना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के राधाकृष्ण कुंज की है. हत्यारों ने ईंट से कुचलकर युवक की हत्या की और फरार हो गए. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है|युवक की मौत ने पूरे इलाके मे दहशत का माहौल कायम कर दिया है|इस मामले पर एसपी सिटी एसएन तिवारी ने बताया कि मृतक का चेहरा कुचला हुआ है. इस वजह से शव की शिनाख्त होना मुश्किल है|बरहाल इस मामले की जच जारी है|

