(BCCI
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु अभ्यर्थियों का काउंसलिंग



बलरामपुर| सहायक आयुक्त आदिवासी ने जानकारी दी है कि राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक संवर्ग के रिक्त पदों पर आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा फ्रेस अभ्यर्थियों के प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर मेरिट सूची तैयार करने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। उक्त निर्देश के परिपालन में 23 फरवरी को टीजीटी हिन्दी, 24 फरवरी को टीजीटी सामाजिक विज्ञान, 25 फरवरी को टीजीटी गणित एवं 26 फरवरी 2021 को टीजीटी विज्ञान के प्राप्त आवेदनों के परीक्षण हेतु आवेदकों को सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ दोपहर 12.00 बजे से 04.00 बजे तक कार्यालय सहायक आदिवासी विकास बलरामपुर में आमंत्रित किया गया है।
