channel india
पार्षद मृत्युंजय दुबे जायजा लेने पहुंचे सुंदरलाल शर्मा वार्ड , जरूरतमंदो की मदद करने मितानिन बहनों से अपील की


रायपुर | राजधानी के पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 के अंतर्गत कार्य करने वाली मितानिन बहनों के साथ गरीब परिवार को सुखा अनाज देने के सम्बंध में मदद पहुंचाने हेतु चर्चा की गयी | इस क्षेत्र के वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे ने कहा कि ऐसे परिवार तक मदद पहुँचाई जाए जो मेहनत मजदूरी करते हों और उनके पास राशन कार्ड ना हों हम ऐसे सभी परिवारों को मदद पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं ।
वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे ने अश्विनी नगर क्षेत्र की गलियों में घूम कर पीलिया के सम्बंध में भी जानकारी प्राप्त की और लोगो को पानी उबाल कर पीने का निवेदन किया | उन्होने कहा कि यदि पानी गन्दा हो तो क्लोरीन की गोली डाल कर पिये ।
