देश-विदेश
कोरोना संकट: इस शहर में गई हजारों की नौकरी, फॉर्म भरने के लिए सड़कों पर लगी लाइन!!


दिल्ली(चैनल इंडिया)09/04/2020– कोरोना वायरस के महासंकट की वजह से दुनियाभर में लॉकडाउन के हालात हैं. सबकुछ ठप है. ऐसे में मंदी जैसे हालात होने की भी चिंता समने खड़ी है. अमेरिका के मियामी में जो लोग कोरोना वायरस संकट की वजह से अपनी नौकरी गंवा चुके हैं, अब वह घंटों लाइन में खड़े होकर बेरोजगारी का फॉर्म भर रहे हैं. ऐसे में अब भीड़ का एकत्रित होना प्रशासन के लिए कोरोना संकट के मोर्चे पर चिंता बढ़ा रहा है.
सरकार के द्वारा बेरजगारी भत्ता देने के लिए जिस वेबसाइट को खोला गया था, वह क्रैश कर गई. और कोई भी ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पा रहा है. यही कारण रहा कि बुधवार को हजारों की संख्या में लोग लाइन में लगे हुए दिखे.
