channel india
कोरोना संकट ने सेक्स वर्कर्स को पहुंचाया भुखमरी की कगार पर, आशा वर्कर्स ने दिखाई नई राह


मुंबई| देश में कोरोना महामारी ने लोगो के जीवन को अस्त व्यस्त करके रख दिया है, वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन लाखों लोगों की ज़िंदगी बेपटरी हो गई है। वहीं देशव्यापी लॉकडाउन के बाद हाशिए पर खड़ा सेक्स वर्कर्स का एक बड़ी तादाद भुखमरी के कगार पर आ गई है। कोरोना वायरस के चलते इनके पास एक भी ग्राहक नहीं आ रहे हैं। आमदनी नहीं होने के चलते इन सेक्स वर्कर का एक-एक दिन काटना मुश्किल होता जा रहा है ।
आप को बता दे की कोरोना संकट में महाराष्ट्र के नासिक के पास भद्रकाली में सेक्स वर्कर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भद्रकाली में रहने वाली सेक्स वर्कर्स का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उनका बहुत बुरा हाल हो गया। दो वक्त के खाने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया की हमारे पास पैसे भी नहीं थे और ना कोई और विकल्प। दूसरे से राशन मांगने की नौबत आ गई थी। लोग हमारी करने को मदद को तैयार भी नहीं थे। सेक्स वर्कर्स ने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई। लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रही थी।
इन वर्कर्स नें बताया की इस बीच आशा वर्कर्स ने हमारे हुनर को निखारने का काम किया। उन्होंने हम लोगों को ज्वैलरी बनाने का काम सिखाया। इस मुश्किल वक्त में आशा वर्कर्स ने इन्हे काम सीखने के साथ साथ काम भी दिया |
