channel india
बिहार में अपराधों का सिलसिला जारी, इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर की गोली मारकर हत्या


पटना। बिहार मे रोजाना नए नए अपराधों की खबर सामने आ रही है। एक बार फिर अपराधियों ने राजधानी में बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, राजधानी पटना में मंगलवार की शाम इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई ।
बता दें, घटना शास्त्री नगर थाना अंतर्गत पुनाइचाक इलाके में स्थित कुसुम विला अपार्टमेंट की है. खबर के मुताबिक रूपेश कुमार एयरपोर्ट से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. बाइक पर सवार अपराधियों ने रूपेश कुमार पर ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग की और फिर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. इस गोली कांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रूपेश कुमार पटना एयरपोर्ट पर तैनात थे। मंगलवार शाम को कार से वह अपने घर लौट रहे थे। उनके अपार्टमेंट के सामने ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उस वक्ते अपार्टमेंट का गार्ड वहां मौजूद नहीं था। गोलियों की आवाज सुनकार आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्हें आनन-फानन में अस्पथताल ले जाया गया। जहां डॉक्टारों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है|
