खबरे छत्तीसगढ़
पुर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की कांग्रेसियों ने मनाई पुण्यतिथि


गरियाबंद । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि जिला कांग्रेस भवन पर कांग्रेसियों ने मनाया और कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी ।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज खान ने कहा कि स्व. राजीव गांधी जी देश के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले प्रधानमंत्री थे। देश के विकास में उनकी अग्रणी भूमिका रही। कंप्यूटर और मोबाइल युग उन्हीं की देन है। संचार क्रांति लाने वाले प्रधानमंत्री को देश कभी भूल नहीं पाएगा। सेवा
गुप्ता रमेश मेश्राम ने कहा कि राजीव गांधी के बलिदान को न देश भूला है और न ही कभी भूल पाएगा, उनमें देश को आगे बढ़ाने की दृढ़ इच्छाशक्ति थी। अवध यादव बिरेन्द्र सेन ने राजीव गांधी को 21वीं सदी का प्रेरणा श्रोत बताया। एल्डरमैन मुकेश रामटेके टीकम तारक ने कहा भारत को कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से जोड़ने का सपना देखा था, जो आज साकार हो गया है।

