खबरे छत्तीसगढ़
सराहनीय: टीआई ने गर्भवती महिला को वाहन में लाकर अस्पताल में कराया डिलीवरी, पुलिस का कर्तव्य व मानवता का एक पक्ष यह भी!!


सरायपाली(चैनल इंडिया)22/04/2020 :— सरायपाली थाना की महिला टीआई ने आज फिर मानवता का परिचय देते हुवे ग्रामीण क्षेत्र की एक गर्भवति महिला को वाहन अनुपलब्धता के कारण सरायपाली अस्पताल में डिलीवरी हेतु लाकर सफल प्रसव अस्पताल प्रबंधन के सहयोग से कराया गया ।
टीआई। मल्लिका तिवारी ने जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 22.04.2020 के प्रातः करीब 11.00 बजे सरायपाली से 15 किलोमीटर दूरस्थ ग्राम नवागढ़ से माधवी पति मनोहर फोन द्वारा सूचना दी गई की महिला को प्रसुति होना है । लॉक डाउन होने की वजह से वे प्रसव कराये जाने हेतु सरायपाली अस्पताल नही पहुंच पा रहे है न ही कोई वाहन उपलब्ध हो पा रहा है जिसकी वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । इसकी जानकारी मिलने पर उनके द्वारा अपनी टीम डायल 112 के साथ ग्राम नवागढ़ सरायपाली पहुंचकर महिला को अपने साथ सरायपाली अस्पताल में लाया गया व एडमिट किया गया । अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुवे तुरंत उपचार किया गया व महिला का प्रसूति बेहतर तरीके से किया गया । गर्भवती महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया । अस्पताल में महिला एवं बच्चा दोनों स्वस्थ है।
नवजात बच्चे को स्वयं टीआई व अन्य पुलिस जनो ने अपने हांथो से गोदी में खिलाया व प्यार किया ।
ग्राम नवागढ़ के ग्रामीणों व परिवार जनों ने टीआई व पुलिस पार्टी के साथ ही अस्पताल प्रबंधन को बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुवे धन्यवाद दिया । नगर में भी इसकी काफी प्रशंसा की जा रही है ।
