channel india
कलेक्टर का आदेश- सप्ताह में दो दिन खुलेंगी हार्डवेयर सीमेंट छड़ ऑटो पार्ट्स की दुकान!!


चैनल इंडिया– कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज एक संशोधित आदेश जारी किया है जिसमें कटघोरा को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में कुछ दुकानों को सप्ताह में दो दिन रविवार एवं गुरुवार निर्धारित समयावधि में खोलने की छूट दी गई है वही जिला सीमावर्ती क्षेत्रों में भी छूट लागू की गई है कटघोरा रेड जोन होने के कारण उसे इस आदेश से पृथक रखा गया है

