channel india
कलेक्टर महादेव कावरे ने किया पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, ज्ञानदूत शिक्षकों में कीट वितरण भी


जशपुर। कलेक्टर महादेव कावरे ने आज जिला चिकित्सालय में छोटे नन्हे बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियों दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी पी सुधार , जिला टीकाकरण अभियान आर एस पैकरा , सिविल सर्जन एफ खाखा राजेश कुरील और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
वहीं दूसरी तरफ, कलेक्टर कावरे ने आज जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्याय निधि से संचालित संकल्प शिक्षण में ज्ञानशाला के अन्तर्गत प्राथमिक स्कूलों में स्वेच्छा से पढ़ाने वाले ज्ञानदूत शिक्षकों कीट वितरण किया गया।
