channel india
कलेक्टर ने उप पंजीयक और तहसील कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, 9 अनुपस्थिति कर्माचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी



जशपुर| कलेक्टर महादेव कावरे ने आज रजिस्ट्रार उप पंजीयक कार्यालय और तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और जमीन की रजिस्ट्री के कार्य की जानकारी ली उन्होंने उप पंजीयक अधिकारी को कड़ी हिदायत देते हुए कार्यालय आने वाले लोगों को सही जानकारी देने के निर्देश दिए हैं । साथ ही वास्तविक लोग जो अपना रजिस्ट्री करना चाहते हैं उन्हीं लोगों का रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी ।इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं कलेक्टर ने तहसील कार्यालय जशपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया और कार्यालय में अनुपस्थित 9 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के सख्त निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी।
