खबरे छत्तीसगढ़
चिटफंड कंपनी साईं सुंदरम मालव परिवार स्टेट लिमि. के डायरेक्टर आरोपी संदीप राठौर को गिरफ्तार करने में मिली सफलता


● *आरोपी डायरेक्टर संदीप राठौर को भोपाल मध्य प्रदेश से किया गया गिरफ्तार*

● *थाना भाटापारा शहर पुलिस टीम द्वारा लगातार 05 दिनों तक मध्य प्रदेश के सीहोर एवं भोपाल मे कैम्प कर पकड़ा गया आरोपी डायरेक्टर को*
● *विभिन्न समयावधि में दोगुना राशि देने का झांसा देकर कराया गया था राशि जमा*
● *थाना भाटापारा शहर में चिटफंड कंपनी के विरुद्ध कुल ₹3,48,23,429 का एफआईआर किया गया था दर्ज*
● *अब तक इस चिटफंड कंपनी के 08 आरोपी डायरेक्टरों को किया जा चुका है गिरफ्तार*
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मंशा अनुरूप जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में चिटफंड कंपनियों के आरोपी डायरेक्टरों के गिरफ्तारी की कार्यवाही लगातार की जा रही हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल एवं एसडीओपी भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक मंजूलता राठौर थाना प्रभारी एवं *थाना भाटापारा शहर से प्रधान आरक्षक संजय सोनी, आरक्षक श्रीचंद्र ध्रुव, लक्ष्मी मनहरे की पुलिस टीम द्वारा चिटफंड कंपनी साईं सुंदरम मालव परिवार स्टेट लिमि. के फरार आरोपी डायरेक्टर संदीप राठौर को गिरफ्तार* किया गया है। पुलिस टीम द्वारा *लगातार 05 दिनों तक मध्यप्रदेश के सीहोर एवं भोपाल में कैम्प कर साइबर सेल की तकनीकी टीम की मदद से आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता* मिली है।
थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अपराध क्र 215/2019 धारा 420,34 भादवि, छ0ग0 निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10, इनामी चिटफंड और धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 3,4,5 के तहत चिटफंड कंपनी साईं सुंदरम मालव परिवार स्टेट लिमि.के *आरोपी डायरेक्टर संदीप राठौर पिता स्व. रमेशचंद्र उम्र 38 साल निवासी दुर्गा कॉलोनी गंज सीहोर थाना सिटी कोतवाली जिला सीहोर वर्तमान पता म.नं. 36 नेहरू नगर ज्योति शर्मा का किराया का मकान थाना कमला नगर जिला हुजूर भोपाल मध्य प्रदेश* को *आरोपी के वर्तमान पते से आज दिनांक 17.06.2022 को गिरफ्तार कर भाटापारा लाया* गया है।
*थाना भाटापारा शहर मे इस चिटफंड कंपनी के विरुद्ध कुल ₹3,48,23,429 का एफआईआर दर्ज* किया गया है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी डायरेक्टर संदीप राठौर से अभी पूछताछ जारी है। अब तक इस चिटफंड कंपनी के 08 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अन्य 05 फरार आरोपी डायरेक्टरों की गिरफ्तारी शेष है।
