कवर्धा
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान : हितग्राहियों को दिया जा रहा 21 दिनों का सूखा राशन


कवर्धा(चैनल इंडिया)03/04/2020– राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के हितग्राहियों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर का ध्यान रखते हुए लाॅकडाउन अवधि में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत चिन्हांकित हितग्राहियों को सूखा राशन जैसे चावल, दाल एवं स्थानीय रूचि एवं उपलब्धता के अनुसार अन्य पौष्टिक आहार का पैकेट बनाकर प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। चावल की प्राप्ति खाद्य विभाग से निर्धारित दर पर प्राप्त करने के लिए कहा गया है। जारी निर्देश के परिपालन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के हितग्राहियों को प्रतिदिन 100 ग्राम चावल, 25 ग्राम दाल एवं अन्य चना, गुड़, मूंगफली, अण्डा, सोयाबड़ी जैसी पौष्टिक सामग्री के मान से 21 दिनों के लिए सूखा राशन घर-घर पहुंचाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भगवती साहु सहायिका बेदबाई यादव आ,बा,केंद्र क्रमांक 02ग्राम खैरबना कला ,सेक्टर महराजपुर, परियोजना बोड़ला द्वारा 0 1 से 0 3 वर्ष् कुपोषित बच्चों के घर घर जाकर शासन की मापदण्ड के आनुसार पोषन आहार वितरण किया गया साथ ही इस सक्रमण बीमार से बचवा हेतु आवश्यक सुझाव हितग्राहियों दिया गया । कोरोना वायरस से बचने के लिए नियमित मास्क लगाना ,हाथ को बार बार साबुन से धोना , सोसल डिस्टेंस के लिए एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दुरी बनाये रखना ,और घर पर ही रहना , गर्म भोजन ,गर्म पानी पीना और स्वच्छता बनाये रखना सहित अन्य आवश्यक सुझाव दिया गया । कुपोषित बच्चे निखिल साहू माता कुलदीपा साहू ,पिता रामईश्वर साहू जो गभीर कुपोषित हैं युराज साहू माता लिलाकुमारी , पिता गोविन्दा साहू मध्यम कुपोषित , ईशांत यादव माता सांवली ,पिता रमेश यादव ,मध्यम कुपोषित , टिकेंद्र पटेल ,माता अहिल्या ,पिता सुकदेव पटेल मध्यम कुपोषित बच्चों के घर में जाकर चावल 630 ग्राम दाल, 420 ग्राम .गेहू 525 ग्राम ,सोयाबड़ी 315 ग्राम का वितरण किया गया । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि एनिमिक माताओ को सामग्री वितरण करना था लेकिन केंद्र अंतर्गत एक भी हितग्राही नही है ।

