channel india
दुर्ग : इन मेडिकल स्टोर्स ने औषधियों के वितरण के लिए ली होम डिलीवरी की ज़िम्मेदारी


छत्तीसगढ़ : इन मेडिकल स्टोर्स ने औषधियों के वितरण के लिए ली होम डिलीवरी की ज़िम्मेदारी
दुर्ग(चैनल इंडिया ) | कोविड-19 को विश्व का संगठन द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किया गया है ऐसे आपात स्थिति में संक्रमण से उत्पन्न होने वाली आपातकालीन स्थिति की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपभोक्ताओं के द्वारा पर दवाओं की खुदरा बिक्री आवश्यक है |

दुर्ग छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सहायक औषधि नियंत्रक के अनुसार इस हेतु दुर्ग जिले के अंतर्गत खुदरा दवा व्यापारियों की सूची से सलग्न की गयी है | दवाओं की होम डिलीवरी हेतु इन विक्रेताओ ने जिला प्रशासन को सहमति व्यक्त किया हैं |
