channel india
छत्तीसगढ़: शिवसेना ने केंद्रीय रेल मंत्री से की लोकल ट्रेन चालू कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन


हथबंद। हथबंद रेलवे स्टेशन से क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग लोकल ट्रेन से आवागमन करते थे। यात्रीयो में ज्यादातर लोग तिल्दा, बैकुंठ, भाटापारा, उरकुरा, रायपुर-बिलासपुर रोजगार के लिए आवागमन करते थे। पैसेंजर ट्रेन बंद हो जाने से सभी बेरोजगार हो गए हैं, विभिन्न छोटे-बड़े स्टेशनों से हथबंद आते थे अपने गांव नगर को जाते थे,कोरोना महामारी के चलते ट्रेन का आवागमन बंद कर दिया गया।
कुछ दिनों पश्चात कुछ कोविड स्पेशल ट्रेन चालु की गई वर्तमान में कोरोना की स्थिति सुधरी है लोग फिर से अपने काम में जाना चाहते हैं ऐसे में महंगे स्पेशल ट्रेन में आप आदमी सफर नहीं कर सकता और स्पेशल ट्रेनो की संख्या भी प्रर्याप्त नहीं है जो इतने लोगों को एकसाथ आवागमन करा सके इसका एक मात्र विकल्प है लोकल ट्रेन, लोकल ट्रेन ही वह माध्यम है जो प्रतिदिन काम पर जाने वाले लोगों को अपने गंतव्य पर कम खर्च पर पहुचाता है।
आम जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शिव सैनिकों ने लोकल ट्रेनो का परिचालन पुनः प्रारंभ किये जाने की मांग किया जिससे आम आदमी अपनी यात्रा कम खर्च और सुरक्षित ढंग से कर सकें। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से जिला सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद, सिमगा ब्लाक अध्यक्ष रोहित देवांगन,उपाध्यक्ष वार्ड 15 पंच प्रकाश पाल,सहसचिव शंकर ध्रुव, हथबंद ग्राम मिडिया प्रभारी एवं वार्ड 12 पंच नरेंद्र ध्रुव, नेवधा अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा, उड़ेला अध्यक्ष सोमु वर्मा, खिलोरा उपाध्यक्ष सुमन यादव, मि.प्र.निरुपम यादव, कोमल निषाद, भुपेंद्र पाल, राकेश निषाद, आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।
