channel india
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन, क्वारंटाइन उल्लंघन और जानकारी छिपाने पर 24 घंटे में 91 अपराध दर्ज


रायपुर। सरकार बार-बार अपील कर रही है कि विदेश या अन्य राज्य से लौटने की जानकारी सार्वजनिक करे और नियमों का पालन करें. इसके बावजूद लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. पुलिस ने लॉक डाउन, क्वारंटाइन उल्लंघन करने और जानकारी छिपाने पर पिछले 24 घंटे में 91 अपराध दर्ज किये हैं. लॉक डाउन, क्वारंटाइन उल्लंघन करने और जानकारी छिपाने पर कोरबा जिले में 33, रायपुर में 9, गरियाबंद में 1, धमतरी में 2, महासमुंद में 1, बलौदाबाजार में 2, दुर्ग में 2, बिलासपुर में 22, जांजगीर चाम्पा में 7, सरगुजा में 2, बलरामपुर में 1, कोरिया में 3, जशपुर में 1, कांकेर में 3, बीजापुर में 1, नारायणपुर में 1 अपराध दर्ज किये गए हैं. पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं.
