खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ महतारी की जल्द होगी प्रतिमा स्थापना, लोक उत्सव समिति ने पालिका अध्यक्ष से की मुलाकात


गरियाबंद। गरियाबंद लोक उत्सव समिति के अध्यक्ष गजेंद्र ध्रुव ने समिति के सदस्यों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापना के संबंध में गरियाबंद नगर के प्रथम नागरिक गफ्फू मेमन से सौजन्य मुलाकात कर नगर के मुख्य मार्ग के किसी भी चौक अथवा स्थान को सुरक्षित करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा!
नगर पालिका अध्यक्ष ने समिति के सभी सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप स्वत: स्थान चयनित कर अवगत कराएं आपके मंशा से भी भव्य प्रतिमा का अनावरण जल्द से जल्द किया जाएगा इसका आप सभी विश्वास रखें। चर्चा के दौरान प्रमुख रूप से छालीवुड अभिनेता राजेश साहू नंदनी त्रिपाठी मोहित मोंगरे पन्नालाल देवांशी बसंत मिश्रा राम कुमार वैद्य पूर्णिमा सेठ जितेंद्र सोनवानी लता बेला मोगरे आदि उपस्थित रहे!
