channel india
Chhattisgarh big breaking: सूरजपुर से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई पहचान, cmho ने की पुष्टि


सूरजपुर।जजावल राहत शिविर में पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले तीन स्थानीय कर्मचारियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले वासियों में हड़कंप मच गया है।
पॉजिटिव मिले नए मरीज में एक पंचायत सचिव,छात्रावास का रसोईया और पुलिसकर्मी शामिल है।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तीनों को एम्स रायपुर में इलाज के लिए रवाना कर दिया गया है।
