channel india
शराब दुकानों की समय-सीमा में परिवर्तन, अब सुबह 9 बजे से खुलेंगी दुकाने


बलौदाबाजार। आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। जिले की सभी मदिरा दुकानें अब प्रतिदिन सवेरे 9 बजे से खुलेंगी। इसके पहले सवेरे 8 बजे से खोलने का समय निर्धारित था। ग्रामीण इलाके की मदिरा दुकाने दिन भर के कारोबार के बाद रात 9 बजे बंद कर दी जाएंगी।
जबकि शहरी एवं सघन आबादी वाले क्षेत्र की मदिरा दुकाने रात 10 बजे तक संचालित होंगी। उल्लेखनीय है कि जिले में 36 मदिरा दुकानें संचालित हैं। इनमें 21 देशी मदिरा की दुकानें और 15 विदेशी मदिरा की दुकानें शामिल हैं।
