खबरे छत्तीसगढ़
दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का मामला, २ आरोपी गिरफ्तार!!


रायपुर(चैनल इंडिया) – प्रार्थी प्रदीप मल्होत्रा ने थाना गुढियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जनता कालोनी गुढ़ियारी रायपुर में रहता है तथा प्रार्थी का पंकज सेल्स के नाम से दुकान है। प्रार्थी दुकान में कपडा एवं तकिया खरीदी ब्रिकी का काम करता है तथा दुकान के उपर मंे मां काली मंदिर स्थित है जहां पूजा पाठ का काम वह स्वयं करता है। दिनांक 11-04-2020 को सुबह 09ः00 बजे दुकान के पास रहने वाले महेश मानिकपुरी ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि काली मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है तो काली मंदिर आया और देखा तो मंदिर का ताला नहीं टूटा था मंदिर के नीचे उसके दुकान के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। प्रार्थी दुकान अंदर जाकर देखा तो आलमारी का भी ताला टूटा हुआ था सामान अस्त व्यस्त बिखरा हुआ था आलमारी के अंदर में रखंे लाल रंग के कपडे की थैली व उसके अंदर रखे एक स्टील की कटोरी, गल्ले की चाबी जिसमें की-रिंग मंे स्वामी जी का चित्र एवं पीछे भाग में ऊॅ अंकित है तथा नकदी रकम 19300/- रू जिसमें दो हजार, पांच सौ, दो सौ एवं सौ रूपया का नोट रखा था नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोर रात्रि मंे दुकान में लगे ताला को तोडकर अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया था जिस अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 67/20 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना गुढियारी की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने के साथ – साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फूटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम द्वारा आरोपी सोहन सिंह उर्फ सोनू सरदार को पकड़कर कड़ाई से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी गोपी यादव के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 19,300/- रू, स्टील की कटोरी एवं चाबी का गुच्छा जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
- सोहन सिंह उर्फ सोनू सरदार पिता बहादुर सिंह उम्र 29 साल निवासी ज्योतिबा नगर
