ambikapur
प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर नौकरियां, आज आवेदन का अंतिम दिन


नई दिल्ली. ओडिशा लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 25 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है और अंतिम तिथि आज है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in के जरिए आज यानी 24 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
कुल 575 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी, जिनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 385 और प्रोफेसर के 190 पद शामिल है.
शैक्षणिक योग्यता
प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. आवेदन फीस
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि – 25 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 24 सितंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – opsc.gov.in
