BREAKING
Breaking: इंतजार की घड़ी खत्म, छत्तीसगढ़ पहुंचा कोरोना वैक्सीन की पहली खेप


रायपुर। बता दें, इंतजार की घड़ी अब खत्म हो चुकी हैं। ताजा जानकारी मिली है की वैक्सीन की पहली खेप रायपुर एयरपोर्ट उतर चुका हैं। मिली जानकारी के अनुसार पहली खेप में वैक्सीन के 27 बॉक्स पहुंचे हैं।
बता दें, सभी जिलों में टीके भेजने एक राज्य स्तरीय, तीन क्षेत्रीय और 27 जिला स्तरीय कोल्ड चैन प्वाइंट्स बनाए गए हैं। प्रदेश में टीकों के सुरक्षित भंडारण व परिवहन के लिए अभी 630 क्रियाशील कोल्ड चेन प्वाइंट और 85 हजार लीटर से अधिक कोल्ड चैन स्पेस उपलब्ध है इनके साथ ही 81 अतिरिक्त कोल्ड चैन प्वाइंट भी स्थापित किए गए हैं।
