BREAKING
#Breaking: भारत को कोरोना वैक्सीन देने वाली Serum Institute में लगी भीषण आग



मुंबई। महाराष्ट्र (#Maharashtra) के पुणे स्थित सीरम प्लांट (#Serum Institute of India, Pune) में गुरुवार को आग लग गई। बताया जा रहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट के टर्मिनल 1 गेट पर आग लगी है। सीरम इंस्टीट्यूट ही ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ बना रहा है। भारत में इसी वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। भारत में चल रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और कोविशील्ड का इस्तेमाल हो रहा है।
#UPDATE: The site where the fire broke out, is an under-construction building at Serum Institute of India, Pune. The vaccine and vaccine manufacturing plant are safe. More details awaited. https://t.co/V5lJk8lury
— ANI (@ANI) January 21, 2021
