channel india
Breaking: होटल में सेक्स स्केंडल का भांडाफोड़, 4 युवक व युवतियां समेत दलाल गिरफ्तार


नागौर: बड़ी खबर नागौर से है जहां जिला मुख्यालय पर बीकानेर रोड पर संचालित एक होटल में सेक्स स्केंडल का भंडाफोड़ किया है. बीकानेर रोड पर स्थित एक होटल में छापेमारी कर कोतवाली थाना पुलिस ने 4 युवक और 4 युवतियों सहित एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया है.
पुलिस मामले में लीपापोती करती नजर आई:
घटना के बाद हालांकि कोतवाली थाना पुलिस मामले में लीपापोती करती नजर आई और मामले की जानकारी मीडिया को देने से देर रात तक बचती रही. मीडिया से बचने के लिए नागौर सीओ विनोद कुमार सिपा और शहर कोतवाल जितेंद्र फौजदार में थाने में मीडिया की एंट्री पर रोक लगा दी. लेकिन जानकारी लीक होने और मीडिया में खबरें चलने के बाद कार्रवाई को कागजों में लिया गया.
