channel india
प्रेमी ने फिल्मी तरीके से की प्रेमिका की हत्या, जाने क्यों हुआ लव का “दि-एंड”


खरगोन| रोजाना नई-नई मर्डर मिस्ट्री की कहानियाँ सामने आती रहती हैं एसी ही एक घटना के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या फिल्मी तरीके से कि है मामला मध्यप्रदेश के खरगोन का है, जहां अजय देवगन की फिल्म दृश्यम की तरह एक मामला सामने आया है। प्रेमी ने अपनी विवाहित प्रेमिका को मारकर अपने घर में गड्ढा कर उसमें गाढ़ दिया और ऊपर से सीमेंट का प्लास्टर कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने जब फर्श की खुदाई की तो उसमें महिला का सड़ा हुआ शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही हैा।
आप को बता दें की विवाहित प्रेमिका छाया बाई कुछ दिनों से अपने पिता भायराम के यहां मोहनखेड़ी गांव में रह रही थी, लेकिन 30 दिसम्बर को अचानक से वो पिता के घर से गायब हो गई। 3 जनवरी 2021 को परिजनों ने भीकनगांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला के गायब होते ही प्रेमी संतोष भी गायब हो गया। पहली नजर में तो लगा कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका गांव छोड़कर भाग गए हैं, लेकिन पुलिस ने छानबीन की तो इसका कोई सुराग नहीं मिला।
गांव वालों ने 26 जनवरी को संतोष के घर से बदबू आने की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने इसके बाद घर का ताला तोड़ा तो फर्श पर सीमेंट से प्लास्टर किया हुआ था। फर्श की खुदाई की तो महिला की चूड़ी और बाली दिखे, और गहरी खुदाई करने पर छाया का शव सड़ा हुआ शव दिखा।
एसडीओपी प्रवीण कुमार ने कहा कि एफएसएल टीम बुलाकर महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है केस दर्ज कर इस मामले की जांच गंभीरता की जा रही है।
