channel india
खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला शिविर एवं कोविड-19 जागरूकता शिविर हुआ सम्पन्न


चिरिमिरी। आयुष संचनालय रायपुर के आदेशानुसार जिला कोरिया के जिला आयुर्वेद अधिकारी डाक्टर ए0 एन0 सिंह के निर्देशन मे विकास खण्ड खड़गवा के ग्राम पौड़ी बचरा में आज द्वितीय खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर एवं कोविड-19 जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ खडगवा जनपद के सभापति नरेश जायसवाल के द्धारा भगवान धन्वन्तरि जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस शिविर के प्रभारी डाक्टर ज्ञानेन्द्र कुशवाहा शिविर में आये और ग्रामवासियों को कोरोना से बचने के उपाय बताया तथा मास्क, सेनेटाईजर, हाथ धोने एवं सौठ, दालचीनी, कालीमिर्च, तुलसी पत्ता का काढा बनाने के और नियमित 20 ML की मात्रा मे सेवन करने के साथ-साथ उनके द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया।
शिविर में काढा वितरण भी किया
शिविर में (1) डाक्टर राजेश सिंह यादव (2) डाक्टर अजय कुमार गुप्ता (3) डाक्टर ज्ञानेन्द्र कुशवाहा जी तीनों आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं (4) डाक्टर तेजकांत सोनकर ( होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी) (5) डाक्टर नाजीया अंसारी ( यूनानी चिकित्सा अधिकारी) द्वारा ग्रामवासियों का नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण और आवस्यक दिशा निर्देश देकर शिविर मे आये लोगो का उपचार किया गया।
इस शिविर के पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने मे हितेन्द्र महौत, रोहित लाल भारिया, मथुरा प्रसाद, पितम्बर सिंह नेताम कुलवंत, श्याम लाल सोनवानी का सरहनीय योगदान रहा।
