Special News
सक्ति मे मनाया गया भाजपा का 40वां स्थापना दिवस


भाजपा के आज 40वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर नगर मंडल सक्ती के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा अपने वरिष्ठजन की उपस्थिति में आज देश मे आई आपदा की घड़ी में आमजनों को एक योद्धाओं की भांति स्वास्थ, सुरक्षा, एवम सफाई की सुविधा मुहैया करवा रहे कर्मवीरों को नाश्ता का पैकेट बांटकर उनके इस नेक कार्य का सम्मान करते हुए उन्हें कृतज्ञता व्यक्त किया गया ।।
_इस अवसर पर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप सावधानी का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया,,,

सक्ती(महासमुंद) | नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित पं0 दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर मा0 जिला उपाध्यक्ष श्री रामअवतार अग्रवाल जी के द्वारा मण्डल अध्यक्ष भवानी तिवारी एवम समस्त कार्यकर्ताओ की उपस्थिती में माल्यार्पण पश्चात स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को उनके देश के प्रति दिए जा रहे सेवा हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा अस्पताल परिसर में उपस्थित जरूरतमन्दों को हाथ से स्वनिर्मित मास्क एवम गर्मी को देखते हुए ORS पावडर एवम पैकेट बन्द नाश्ता वितरण समस्त कार्यकर्ताओ को किया गया , जिसके बाद सभी कार्यकर्ता 2 -2 की संख्या में अलग अलग डिस्टेंस बना जाते हुए नगर में सेवा दे रहे पुलिस कर्मियों से मिले तथा उन्हें भी यथोचित सम्मान दे कर कृतज्ञता व्यक्त की गई
उक्त कार्यक्रम पश्चात अध्यक्ष श्री भवानी तिवारी जी द्वारा प्रदेश नेतृत्व से स्थापना दिवस मनाने हेतु आये गाइड लाइन का सभी कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी गयी तथा उपस्थित जनों से सक्ती नगर में स्थापित अनाज बैंक में देने हेतु अपनी ओर से सहयोग राशि प्रदान करने की अपील की”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से , श्री मांगेराम अग्रवाल ,श्री रामनरेश यादव, श्री संजय रामचंद्र, श्री अमन डालमिया, श्री धनंजय नामदेव, श्री गजेंद्र यादव पिंटू, श्री अभिषेक शर्मा, श्रीअभिषेक बंसल, श्री सुरेश कृपलानी, श्रीमती रीना गेवाडीन,श्री गोविंद देवांगन, श्री लव सोनी, श्री आशीष गोयल, श्री उमेश देवांगन, श्री अमन गर्ग, श्री गोविंदा निराला एवम कार्यकर्तागण उपस्थित रहे
