channel india
पत्थलगांव में नाबालिक लड़की से दुष्कर्म मामले में भाजपा महिला में आक्रोश, थाना का किया घेराव


जशपुर(चैनल इंडिया)। पत्थलगांव में हुए नाबालिग लड़की से दुष्कर्म को लेकर शर्मनाक कृत्य की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुनील अग्रवाल एवं अनेक महिलाएं रेणु विश्वास अनिल मित्तल अंकित बंसल भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता इन लोग सभी सैकड़ों की संख्या में आकर के थाने पत्थलगांव का घेराव किया गया।
टीआई संतलाल के काले करतूत हैं जिससे कहीं लड़की गायब हो रही है तो कहीं लड़की से बलात्कार हो रहे हैं तो कहीं चोरी हो रहे। अपराधों नियंत्रण का नाम नहीं है। हालांकि कुछ लोग हैं जिससे उनके मधुर संबंध है और उनका(टीआई) का गुणगान करने में लगे रहते हैं।
फिलहाल बीजेपी ने इसका कड़ा रुख अपनाया है और विरोध शुरू किया है। लोगो का सारा गुस्सा पत्थलगांव टीआई संतलाल आयाम के निष्क्रियता पर सवालिया निशान बना हुआ है। बीजेपी एवं पत्थलगांव की जनता में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
