BREAKING
सरकारी विमान मे नवविवाहिता के साथ फोटोसूट कराने गए भाजपा नेता,विमानन विभाग के ड्राइवर ऑर जिम्मेदार अधिकारी को भुगतना पड़ा लापरवाही का अंजाम


राजधानी| प्रदेश मे भाजपा नेता की लापरवाही का साक्ष्य सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,जिसके बाद राजनीतिक गलियारों मे हड़कंप मंचा हुआ है,बता दे भाजपा के एक नेता ने अपनी नवविवाहिता पत्नी के साथ रायपुर पुलिस लाइन के हैंगर में खड़े सरकारी हेलिकॉप्टर में फोटा शूट करा लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भाजपा नेता का वेडिंग शूट की तस्वीरों के सामने आने के बाद प्रशासन में हंगामा मचा हुआ है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी सेंध मानते हुए विमानन विभाग ने चीफ पायलट कैप्टन पंकज जायसवाल की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। वहीं विमानन विभाग के एक ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है।
जिम्मेदार अधिकारियों की बड़ी लापरवाही
मिली जानकारी के अनुसार जशपुर के भाजपा नेता संकेत साय की कुछ दिन पहले ही शादी हुई है। साय ने रविवार को पत्नी के साथ पुलिस लाइन स्थित हैंगर पहुंचकर सरकारी हेलिकॉप्टर में वेडिंग फोटो शूट कराया। अफसरों का कहना है, विमानन विभाग का ड्राइवर योगेश्वर साय ही दोनों को साथ लेकर हैंगर गया था। उसी ने हैंगर खुलवाया। फोटोशूट काफी देर तक चला, लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। फोटोशूट की तस्वीरे सामने आने के बाद अब विमानन विभाग और हेलिकॉप्टर की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है|विभाग के अधिकारियों के द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही सामने के बाद कॉंग्रेस नेताओ का गुस्सा भी फुट कर सामने आ रहा है|
