channel india
अमेरी सरपंच आत्महत्या मामले में भाजपा का जाँच दल गठित, जाँच दल एक सप्ताह में देगा रिपोर्ट*


रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिले दुर्ग के अमेरी ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा आत्महत्या करने की घटना की जाँच के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तीन सदस्यीय जाँच दल का गठन किया है। जाँच दल में विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना और ऊषा टावरी को शामिल किया गया है। यह जाँच दल अमेरी का प्रवास कर आत्महत्या मामले के तथ्यों की पड़ताल करेगा। इस सिलसिले में जाँच दल मृतक सरपंच के परिजनों व ग्रामवासियों से मिलकर सभी पहलुओं को खंगालकर एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

